Friday, July 4, 2025
Homeउत्तराखंडसेटरिंग चोर आया दून पुलिस की गिरफ्त में रायपुर पुलिस ने किया...

सेटरिंग चोर आया दून पुलिस की गिरफ्त में रायपुर पुलिस ने किया सैटरिंग चोरी का खुलासा

सेटरिंग चोर आया दून पुलिस की गिरफ्त में रायपुर पुलिस ने किया सैटरिंग चोरी का खुलासा

देहरादून मे चोरी की 10 सैटरिंग के साथ एक अभियुक्त गिरफ्तार

दिनांक 06.10.2023 को वादी रविन्द्र डबराल निवासी नत्थुवावाला रायपुर रोड देहरादून ने शमशेर गढ क्रासिंग निकट शिव प्रिया फार्म बालावाला देहरादून स्थित निर्माण स्थल से स्वयं की सेटरिंग चोरी होने के सम्बन्ध में एक प्रार्थना पत्र दिया, वादी की तहरीर के आधार पर अभियोग पंजीकृत कर घटना के अनावरण हेतु थाना रायपुर पर पुलिस टीम गठित की गई। गठित टीम द्वारा घटनास्थल का निरीक्षण कर घटनास्थल के आस-पास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज का अवलोकन किया गया एवं पूर्व में इस प्रकार की घटनाओं में संलिप्त संदिग्धों का सत्यापन किया गया। जिसके फलस्वरूप प्रकाश में आए अभियुक्त मनोज को बांगी पुलिया बालावाला के पास से गिरफ्तार किया गया जिसकी निशानदेही पर बालावाला रेलवे पटरी किनारे स्थित झाडियों में से चोरी की 10 सैटरिंग प्लेटें बरामद की गयी। अभियुक्त द्वारा बताया कि वो सैटरिंग लगाने का काम करता है और इसी की आड में सैटरिंग की प्लेट चोरी कर कबाडी को बेच देता है। सैटरिंग की प्लेट को बेचकर वो अलग से रुपये कमा लेता है। अभियुक्त को मा0 न्यायालय के समक्ष पेश कर न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेजा गया ।

*नाम पता अभियुक्त*
1- मनोज पुत्र रामनिवास निवासी राजेश कालोनी नयी बस्ती चन्दर रोड डालनवाला देहरादून

*पुलिस टीम* –
1- उ0नि0 सुनील नेगी
2- कानि0 किशनपाल
3- कानि0 शिवराज सिंह

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments