ODI World Cup 2023: वनडे वर्ल्ड कप 2023 का आयोजन भारत की धरती पर अक्टूबर-नवंबर में होना है। सभी क्रिकेट फैंस को क्रिकेट के इस महाकुंभ का बेसब्री से इंतजार है। इस बार वनडे वर्ल्ड कप में 10 टीमों को हिस्सा लेना है, जिसमें से 8 टीमों ने पहले ही क्वालीफाई कर लिया है। अभी तक वनडे वर्ल्ड कप 2023 का शेड्यूल का ऐलान नहीं हुआ है। लेकिन अब सेमीफाइनल मैचों के लिए के लिए बड़ा अपडेट सामने आया है।
Kolkata’s Eden Gardens and Mumbai’s Wankhede stadiums likely venues for ICC World Cup 2023 semifinals: Sources pic.twitter.com/wRaVBabceP
— ANI (@ANI) June 26, 2023
वनडे वर्ल्ड कप 2023 के सेमीफाइनल मैच कोलकाता के ईडन गार्डन और मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में करवाए जा सकते हैं। ड्रॉफ्ट शेड्यूल के मुताबिक पहले सेमीफाइनल मैच बेंगलौर और चेन्नई में आजोजित होने थे। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में होना है।