Friday, July 4, 2025
HomeDehradun  मंत्री गणेश जोशी ने कहा कि हमारी सरकार जनता की...

  मंत्री गणेश जोशी ने कहा कि हमारी सरकार जनता की सरकार, जनता के द्वार नारे को आत्मसात करते हुए कार्य कर रही है। हमने ग्रामीण क्षेत्रों को सशक्त करने का संकल्प लिया है  

 

मंत्री गणेश जोशी ने कहा कि हमारी सरकार जनता की सरकार, जनता के द्वार नारे को आत्मसात करते हुए कार्य कर रही है। हमने ग्रामीण क्षेत्रों को सशक्त करने का संकल्प लिया है

शनिवार को प्रदेश के कृषि, सैनिक कल्याण, ग्राम्य विकास मंत्री और जनपद के प्रभारी मंत्री गणेश जोशी ने विकासखण्ड काशीपुर के सभागार में आयोजित बहुउद्देशीय शिविर में लोगों की समस्याओं का त्वरित निस्तारण किया और शासन स्तर के प्रकरणों पर प्राथमिकता पर कार्यवाही का आश्वासन दिया।
अपने सम्बोधन में सरकार की उपलब्धि रेखांकित करते हुए कृषि मंत्री गणेश जोशी ने कहा कि सरकार का कमजोर वर्ग के लोगों को सरकारी योजनाओं से संतृप्त करने पर विशेष फोकस है। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार जनता की सरकार, जनता के द्वार नारे को आत्मसात करते हुए कार्य कर रही है। हमने ग्रामीण क्षेत्रों को सशक्त करने का संकल्प लिया है। काबीना मंत्री ने कहा कि पिछले 3 वर्षो में 23 हजार से अधिक युवाओं को स्थायी रोजगार देने का काम धामी सरकार ने किया है। उन्होंने कहा कि धामी सरकार का संकल्प है कि जिन योजनाओं का शिलान्यास करेंगे, उनका लोकार्पण भी हमारे द्वारा ही किया जाऐगा।
ज्ञातव्य हो कि धरती आबा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष अभियान के अन्तर्गत जागरूकता एवं संतृप्तिकरण के सम्बन्ध यह बहुउद्देशीय शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में ग्राम्य विकास विभाग, पंचायतीराज विभाग, राजस्व विभाग, बाल विकास विभाग शहरी एवं ग्रामीण ,विधुत, कृषि, मत्स्य, पशुपालन, स्वास्थ, ग्रामीण निर्माण, लघु सिंचाई, पेयजल आदि विभिन्न विभागांे के स्टॉल लगाये गये। राष्ट्ीय ग्रामीण आजिविका मिशन योेजनान्तर्गत गठित स्वंय सहायता समूह के द्वारा निर्मित उत्पादों का स्टॉल में प्रदर्शन किया गया एवं बाल विकास विभाग शहरी एवं ग्रामीण के द्वारा महिलाओं को काबीना मंत्री से महालक्ष्मी किट का वितरण कराया गया। शिविर में विभिन्न विभागों द्वारा 95 लाभार्थियों को लाभान्वित किया गया। साथ ही कुल 26 शिकायते प्राप्त हुई, जिनका कैबिनेट मंत्री द्वारा विभागीय अधिकारियों के माध्यम से मौके पर निस्तारण कराया गया।

इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष मनोज पाल, मेयर दीपक बाली, भाजपा महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष उमा जोशी, अमित नारंग, गुरतार सिंह, अर्जुन सिंह सहित विभागीय अधिकारिगण उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments