Saturday, July 5, 2025
HomeDehradunजिलाधिकारी सविन बंसल ने एसडीएम को निर्देशित किया कि सभी तहसीलों में...

जिलाधिकारी सविन बंसल ने एसडीएम को निर्देशित किया कि सभी तहसीलों में आपदा प्रभावित लोगों को तत्काल अहेतुक सहायता राशि का वितरण सुनिश्चित करें

जिलाधिकारी सविन बंसल ने एसडीएम को निर्देशित किया कि सभी तहसीलों में आपदा प्रभावित लोगों को तत्काल अहेतुक सहायता राशि का वितरण सुनिश्चित करें

जिलाधिकारी सविन बंसल के निर्देशों पर सदर तहसील के अंतर्गत दैवीय आपदा से प्रभावित 24 लोगों को 7.85 लाख की अहैतुक सहायता धनराशि के चेक वितरित किए गए। अतिवृष्टि के कारण मानव क्षति, कच्चे और पक्के भवन के आंशिक क्षति होने पर प्रभावितों को यह अहैतुक सहायता दी गई है।  

देहरादून कारगी ग्रांट में दैवीय आपदा से पक्का आवासी मकान क्षतिग्रस्त होने पर मौ0 शाहिद पुत्र रईस को 1.20 और मौ0 शाहिद पुत्र असगर को 1.20 की अहेतुक धनराशि के चेक प्रदान किए गए। जबकि कांवली में दैवीय आपदा के कारण अरविन्द पुत्र प्रेम लाला की मृत्यु होने पर उनके पत्नी मीना देवी को 4.00 लाख की अनुग्रह सहायता राशि प्रदान की गई। गढ़ी में पक्का भवन आंशित क्षति होने पर प्रभावित अमित कुमार शर्मा को रु.11500, रिखौली में कच्चा भवन आंशिक क्षति पर सविता देवी, अर्पित बिष्ट को 4-4 हजार, योगेश क्षेत्री तथा घंघोड में भक्त बहादुर को उनका पक्का भवन आंशिक क्षतिग्रस्त होने पर 6500 की अहैतुक सहायता चेक प्रदान किया गया। ब्रहमपुरी लोहिया नगर में कच्चे भवन आंशिक क्षतिग्रस्त होने पर सरालीन, सागीर, नूरजहां व सत्तार अहमद को प्रति व्यक्ति 2500 रुपये की अहेतुक सहायता दी गई। बनिया बाजार बीरपुर में रेखा भंडारी, मोहिनी शाही, रितिका कन्नौजिया, कुसुम वर्मा, पूजा शर्मा, कोमल, वीर बहादुर, अतुल, दल बहादुर को 5-5 हजार की सहायता धनराशि के चेक वितरित किए गए। जाखन में पक्का भवन क्षतिग्रस्त होने पर अशरफ अली व किशन थापा को 11500 की सहायता राशि प्रदान की गई। सरौना में कच्चा आवासीय भवन आंशिक क्षतिग्रस्त होने पर प्रभावित रणवीर सिंह को 4 हजार की अहैतुक सहायता प्रदान की गई। जिलाधिकारी सविन बंसल ने एसडीएम को निर्देशित किया कि सभी तहसीलों में आपदा प्रभावित लोगों को तत्काल अहेतुक सहायता राशि का वितरण सुनिश्चित करें।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments